Viksit Bharat Sankalp Yatra– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि ये यात्रा सरकार की प्रमुख योजनाओं को पूरा करने के उद्देश्य से पूरे देश में की जा रही है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
मोदी 30 नवंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी, ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन’ केंद्र का शुभारंभ करेंगे। बयान में कहा गया है कि ये केंद्र, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन उपलब्ध कराएगा, ताकि वो इसका उपयोग आजीविका सहायता के लिए कर सकें।
Read also-ज्ञानवापी मामले में सर्वेक्षण रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय मांगने का कारण बताएASI – कोर्ट
इसमें कहा गया है कि अगले तीन साल में महिला एसएचजी को 15,000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और उपयोग करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ये पहल खेती में टेक्नोलॉजी के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी। स्वास्थ्य सेवा को किफायती और सुलभ बनाना प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत विजन की आधारशिला रही है। इस दिशा में एक प्रमुख पहल सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र की स्थापना रही है।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री एम्स, देवघर में ऐतिहासिक 10,000वें जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए एक कार्यक्रम भी शुरू करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

