Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

Pankaj Udhas Death:बॉलीवुड इंडस्ट्री में उस समय शोक की लहर दौड गई। जब मशहूर गजल सिंगर पंकज उधास का 26 फरवरी को निधन हो गया।पंकज उधास ने 72 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।पंकज की बेटी नायाब उधास ने उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की।

कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

सिंगर की मौत की खबर फैमिली के साथ फैन्स के लिए किसी किसी सदमे से कम नहीं है।हर किसी ने उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि दी।जाने माने सिंगर पंकज उधास की मृत्यु का कारण लंबे समय से बीमार होना बताया जा रहा है।26 फरवरी को उनका निधन कैंडी अस्पताल में हुआ।पंकज उधास का जन्म 15 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में केशुभाई उधास के घर में हुआ था ।पंकज  अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके सबसे बड़े भाई मनहर उधास भी बॉलीवुड फिल्मों में गजल गायक रहे है। . उनके दूसरे बड़े भाई निर्मल उधास भी एक मशहूर गजल गायक हैं।

Read also-Delhi Politics: Manish Sisodia की गिरफ्तारी को हुआ 1 साल, सीएम केजरीवाल पहुंचे राजघाट… देखें तस्वीरें

इन अवॉर्ड्स से नवाजे गए पंकज उधास

सिंगिंग(Singing) की दुनिया में लोहा मनवाने वाले मशहूर सिंगर पंकड उधास ने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण उपलबिध्या हासिल की । पंकड उधास  को बेहतरीन सान्ग गाने के लिए 2006 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किय़ा गया था।पंकज उधास के निधन पर सोनू निगम (Sonu Nigam), जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, सहित कई अन्य  सितारों ने शोक व्यक्त किया

7 साल की उम्र मे शुरू किया करियर 

पंकज उधास बचपन से ही मेधावी थे। वह 7 साल की उम्र से ही कार्यक्रम में गाने लगे थे।शुरू में वे सिर्फ शौकिया तौर पर गाना(song) गाया करते थे । लेकिन उनके टैलेट को उनके भाई ने पहचाना और उन्हें गाने के लिए प्रेरित किया । बता दें कि जब  भारत चीन का युद्ध चल रहा था. उन्होंने ‘ऐ वतन के लोगों’ गाना गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *