हरियाणा को पीएम मोदी की सौगात, CM मनोहर लाल ने अभिनंदन कर कही ये बात

( सत्यम कुशवाह ), रेवाड़ी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किसानों के भारत बंद के बीच हरियाणा दौरे पर रेवाड़ी में AIIMS और गुरुग्राम मेट्रो विस्तारीकरण, रोहतक-हांसी नई रेलवे लाइन समेत 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीएम का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपने जो हमें राह दिखाई है उससे हम रामराज्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

सीएम मनोहर लाल ने पीएम मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री जी आपके मार्गदर्शन में हरियाणा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। हरियाणा की विकास यात्रा को और अधिक गति देने हेतु आज रेवाड़ी में आपके द्वारा दी जा रही विभिन्न सौगातों के लिए मैं सभी हरियाणावासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ। आपने जो हमें राह दिखाई है उससे हम रामराज्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

Read Also: अयोध्या में श्रीराम लला के विश्राम के लिए दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक बंद रहेगा मंदिर

पीएम मोदी ने रेवाड़ी में AIIMS का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है और इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने रेवाड़ी में राज्य की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। रेवाड़ी की वीर धरा से लिया OROP का संकल्प हमने पूरा किया है। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे।

बीते 10 वर्षों में हरियाणा में कनेक्टिविटी से लेकर जनसुविधाओं तक का अभूतपूर्व विकास हुआ है। पीएम विश्वकर्मा योजना से देशभर में लाखों लाभार्थी जुड़ रहे हैं। हरियाणा के हमारे विश्वकर्मा साथियों को भी इसका बहुत लाभ हुआ है। मोदी की गारंटी उसके साथ है, जिसके पास गारंटी देने के लिए कुछ भी नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के जो लोग भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी अब जय सिया राम बोलने लगे हैं। आज इसलिए देश और दुनिया में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है, और आप रेवाड़ी वाले भी इसके गवाह हैं। देशभर के मेरे परिवारजनों का सुरक्षा कवच और आशीर्वाद मेरे साथ है, इसलिए मैं कहता हूं- NDA सरकार…400 पार! हरियाणा की डबल इंजन सरकार वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है और इस डबल इंजन सरकार को आपके आशीर्वाद की जरूरत है।

कांग्रेस का निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड… देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी-छोटी जरूरतों से दूर रखने का है। सिर्फ एक परिवार के हित को देश और देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है। इतिहास के सबसे बड़े घोटालों का है। आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने का है। सेना और सैनिक, दोनों को कमजोर करने का है। एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। इनके नेता से अपना एक स्टार्ट अप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *