गुजरात के कच्छ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दौरे पर होंगे। इस दौरान कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी तीन परियोजनाओं का अलग अलग जगह पर आधारशिला रखेंगे।
वहीं, कच्छ में पीएम रिन्यूएबल सोलर प्रोजेक्ट का भी भूमि पूजन करेंगे। ये विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 15 दिसंबर को गुजरात के कच्छ के ढोर्दो जाएंगे और यहां राज्य में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं में एक अलवणीकरण संयंत्र, एक संकर नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, और एक पूरी तरह से स्वचालित मशीन शामिल है।। दूध प्रसंस्करण और पैकिंग प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे।
गुजरात में कच्छ के मांडवी में आगामी विलवणीकरण संयंत्र के साथ समुद्र के खारे जल को पीने के पानी में बदलने के लिए एक प्रोजेक्ट लगने जा रहा है।
पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 मिलियन लीटर प्रति दिन की क्षमता वाला यह डिसेलिनेशन प्लांट गुजरात में नर्मदा ग्रिड, सौनी नेटवर्क और ट्रीटेड वेस्ट-वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर को सप्लीमेंट करके पानी की सुरक्षा को मजबूत करेगा।
वहीं, दूसरी तरफ यह देश में टिकाऊ और सस्ती जल संसाधन कटाई के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। भचाऊ, रापर और गांधीधाम के जिलों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
यह गुजरात के पांच आगामी विलवणीकरण संयंत्रों में से एक है। वहीं, गुजरात के कच्छ जिले के विगहाकोट गांव के पास हाइब्रिड ऊर्जा पार्क देश का सबसे बड़ा होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
