Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में विधानसभा की सात सीट के लिए होने वाले उप-चुनाव में घर से मतदान (होम वोटिंग) सोमवार से शुरू हो गई है।अधिकारियों ने ये जानकारी दीअधिकारियों के मुताबिक, ‘होम वोटिंग’ चार नवंबर से 10 नवंबर के बीच दो चरणों में होगी।घर से मतदान के लिए लिस्टेड सभी मतदाताओं को बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) के जरिए पहले से सूचना देनी होगी और मतदान दल चार से आठ नवंबर के बीच उनके घर जाकर मतदान करवाएंगे।
Read also- दिल्ली की दमघोंटू हवा में जीने को मजबूर लोग, प्रदूषण के साथ अब सर्दी ने भी असर दिखाना किया शुरू
बुजुर्ग मतदाता को मिली ये सुविधा- उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव में भाग ले रहे राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मतदान दल के साथ उपस्थित रहेंगे।उनके मुताबिक, यदि किसी वजह से पात्र मतदाता तय समय पर घर पर नहीं मिलता है, तो मतदान दल एक और कोशिश के तहत 9-10 नवंबर को दोबारा ‘होम वोटिंग’ के लिए घर जाएंगे।अधिकारियों के मुताबिक, उप-चुनाव के दौरान सात विधानसभा क्षेत्रों के 2,365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग सहित कुल 3,193 मतदाता घर से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करेंगे।
Read also- Festival Special Trains: त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे चला रहा 7000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें
13 नवंबर को होगा उप-चुनाव – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 85 सा से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता वाले वोटरों को उनकी सहमति से ‘होम वोटिंग’ की सुविधा दी जाती है।राज्य की रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।इन सात विधानसभा क्षेत्रों में 10 महिलाओं सहित कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं।