26/11 मुंबई आतंकी हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के इस बयान पर कि राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ऐसा बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान करेगी, BJP ने इस पर जवाबी पलटवार किया है। वहीं अन्य नेताओं के बयान ने भी राजनीतिक घमासान बढ़ा दिया है।
Read Also: केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव बोले- कवच 5.0 भारतीय रेलवे की तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रतीक
आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी गरमाई हुई है। आतंकी तहव्वुर राणा को फांसी की मांग को लेकर ये बयानबाजी देखने को मिल रही है। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राऊत ने कहा है कि तहव्वुर राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए, इस दौरान संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि उसे बिहार चुनाव के दौरान फांसी दी जाएगी। राउत ने कहा कि बिहार चुनाव से पहले तहव्वुर को फांसी होगी, ये बिहार चुनाव में फांसी का डंका बजाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आतंकी तहव्वुर का प्रत्यर्पण किसी पार्टी की नहीं, देश की जीत है।
संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं मूर्खो की बात का जवाब नहीं देता। वहीं BJP नेता शाहनवाज़ हुसैन ने आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर दिए संजय राउत के बयान पर जोरदार हमला बोला।
शाहनवाज़ हुसैन ने तहव्वुर को तुरंत फांसी की मांग और इसका बिहार चुनाव से लिंक जोड़े जाने के शिवसेना UBT सांसद संजय राउत के बयान पर कहा कि देश मे कानून का राज है, संविधान के कानून के मुताबिक निर्णय होगा।
Read Also: गुरुग्राम की 1 हजार एकड़ भूमि पर बनने जा रही ‘ग्लोबल सिटी’ के बारे में CM सैनी ने दी ये जानकारी
शिवसेना, शिंदे गुट के प्रवक्ता राजू वाघमारे ने भी संजय राउत के बयान का विरोध करते हुए कड़ा रुख अपनाया। वाघमारे ने कहा कि तहव्वुर राणा जैसे आतंकी का सार्वजनिक रूप से एनकाउंटर कर देना चाहिए, ताकि समाज में सख्त संदेश जाए। बहरहाल आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया है,यहां एनआईए की विशेष टीम उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच राजनीतिक दलों के बयानों ने इस मामले को और गर्म कर दिया है।