Ramdas Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम के विधायक रामदास सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।उन्हें जेएमएम छोड़ने वाले चंपई सोरेन की जगह मंत्री बनाया गया है।राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित जेएमएम गठबंधन सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की मौजूदगी में रामदास सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Read also-Assam विधानसभा में अहम विधेयक पारित, मुस्लिम विवाह-तलाक के पुराने कानून पर लगी रोक
चंपई सोरेन के मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद रामदास सोरेन को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। शुक्रवार दोपहर वे बीजेपी में शामिल होंगे।पिछले महीने हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने वाले चंपई सोरेन ने बुधवार को जेएमएम पार्टी को छोड़ दिया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ‘मौजूदा कार्यशैली और नीतियों’ ने उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया, जिसकी उन्होंने कई साल तक सेवा की।
चंपाई सोरेन की जगह पर घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने आज मंत्री पद की शपथ ली। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद थे।#Jharkhand #Hemantsoren #Ramdassoren pic.twitter.com/AdwArwAG3X
— Journalist Bappi (@BappiRundu) August 30, 2024
Read also-जम्मू कश्मीर: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कश्मीर में उरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का किया दौरा
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के गिरफ्तार किए जाने से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद दो फरवरी को चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने।चंपई ने तीन जुलाई को पद छोड़ दिया और जमानत पर रिहा होने के बाद चार जुलाई को हेमंत ने फिर से सीएम पद की शपथ ली।
