DGP’S Remarks on Regional Parties :जम्मू कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बुधवार को कहा कि रीजनल पार्टियों और आतंकवादी नेताओं के बीच सांठगांठ संबंधी डीजीपी आर. आर. स्वैन का बयान, उनकी निजी राय हो सकती है। जम्मू कश्मीर पुलिस एक गैर-राजनैतिक और प्रोफेशनल बल है।डीजीपी आर. आर. स्वैन ने सोमवार को दावा किया था कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद जब चरम पर था तब पाकिस्तान ने सिविल सोसायटी के सभी पहलुओं में घुसपैठ की और रीजनल पार्टियों ने राजनैतिक फायदे के लिए आतंकवादी नेताओं को बढ़ावा दिया।
Read Also: Haryana: 2 हफ्ते बाद अमित शाह का दूसरा दौरा, क्या है BJP का हैट्रिक प्लान?
विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग- जम्मू-कश्मीर में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर आर स्वैन ने हालिया बयान की क्षेत्रीय पार्टियों ने कड़ी निंदा की है।पीडीपी चीफ महबूबी मुफ्ती ने पुलिस महानिदेशक की बर्खास्तगी तक की मांग कर दी। साथ ही एनसी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने डीजीपी की टिप्पणी को अनुचित और पार्टी कार्यकर्ताओं का अपमान बताया। बता दें कि डीजीपी स्वैन ने कहा कि क्षेत्रीय संगठन राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवादी नेताओं के साथ सहयोग कर रहे हैं।
एडीजीपी विजय कुमार ने दी सफाई- एडीजीपी विजय कुमार ने कहा जम्मू-कश्मीर पुलिस शुरू से गैर-राजनैतिक पुलिस फोर्स है। हम लोग निष्पक्ष काम करते हैं। डीजीपी साहब का ये व्यक्तिगत राय हो सकता है। जेएंडके पुलिस प्रोफेशनल पुलिस फोर्स है, गैर-राजनैतिक है और निष्पक्ष पुलिस फोर्स है।”
Read Also: अमेरिका ने खोजा यूक्रेन में युद्ध खत्म करने का उपाय, भारत-रूस के संबंधों का इस्तेमाल करने का किया आग्रह
डीजीपी का बयान उनका निजी विचार हो सकता है- श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए एडीजीपी विजय कुमार ने कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस एक पेशेवर, गैर-राजनैतिक और निष्पक्ष पुलिस बल है। डीजीपी का बयान शायद उनका निजी विचार हो।”पिछले चार साल में आतंकवाद से निपटने में अहम भूमिका निभाने वाले विजय कुमार आशूरा के दिन मुहर्रम जुलूस की व्यवस्था की देखरेख करने के लिए जदीबल में थे।डीजीपी स्वैन की टिप्पणी पर राजनैतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है। पीडीपी ने पिछले 32 महीनों में सुरक्षा बलों को हुए भारी नुकसान को लेकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter