Kisan Congress President : ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया को मंगलवार को नई दिल्ली में कुमारी शैलजा और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की मौजूदगी में किसान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया।कांग्रेस नेता पूनिया ने कहा कि वो किसानों की भलाई के लिए पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे।उन्होंने कहा, “जितने भी हमारे संगठन के सीनियर लीडर हैं, चाहे कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर हैं, मैं उनको विश्वास दिलाता हूं कि उनके साथ पूरी मजबूती के साथ मिलतर ये लड़ाई लड़ूंगा।
Read Also: ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों से भारत को बड़ा झटका, क्रिकेट-बैडमिंटन, हॉकी-शूटिंग इन खेलों से बाहर
विनेश फोगाट को किया सम्मानित – केवल हरियाणा और पंजाब में किसान दुखी नहीं है बल्कि पूरे देश में किसान दुखी है। किसान के नाम पर वोट तो सभी मानते हैं लेकिन किसान का काम कोई नहीं करता। मैं खुद किसान का बेटा हूं, मुझे ये जिम्मेदारी मिली है, मैं कांग्रेस के सीनियर लीडर के साथ मिलकर इस जिम्मेदारी को पूरा निभाने की कोशिश करूंगा।”कांग्रेस पार्टी ने इस कार्यक्रम में हाल ही में हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट जीतने वाली विनेश फोगाट को भी सम्मानित किया।
Read Also: BRICS SUMMIT: क्या है ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, जानें कौन से नए देश हुए शामिल ?
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने दी ये प्रतिक्रिया- मैं अगर कांग्रेस पार्टी में विधायक चुनी गई हूं तो हलके को लेकर मेरी जिम्मेदारी तो है ही लेकिन आज भी पूरे देश की जिम्मेदारी हमारे उपर है। देश नजर बनाए हुए है कि क्या हम इस फिल्ड में नया करने वाले हैं। लेकिन हम विश्वास दिला सकते हैं कि जो लड़ाई हमने रोड पर लड़ी है, जो लड़ाई हमने ओलंपिक में लड़ी है, वो लड़ाई हर एक उस बहन-बेटी के लिए है, हर एक उस महिला की लड़ाई है, जो लड़ना जानती है। उसकी लड़ाई हम लडे़ंगे।
