लोकसभा चुनाव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने पहले समाजवादी के साथ समझौते को अंतिम रूप दिया था उसकी भी औपचारिकता रूप से घोषणा की गई है। तृणमूल कांग्रेस के साथ भी बातचीत चल रही है और वहां भी कुछ न कुछ बीच का रास्ता निकाला जाएगा।बता दें, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार यानी आज 24 फरवरी को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है और बीच का कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा। जयराम रमेश का कहना है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बनी उसी तरह से टीएमसी और आम आदमी पार्टी के साथ भी समझौता हो जाएगा।
वहीं एएपी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली, गुजरात और हरियाणा सहित कई राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर आधिकारिक ऐलान शनिवार को किया जा सकता है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (एएपी) विपक्षी गुट ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए कई विपक्षी दलों ने एकजुट होकर इंडिया गुट बनाया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

