Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर टीएमसी और एएपी में बन सकती है सहमति-जयराम रमेश

Politics: What did Congress leader Jairam Ramesh say about Delhi Lok Sabha elections? in hindi news
Lok Sabha Election 2024 :लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है । सभी पार्टियां चुनाव को लेकर तैयारी में लगी हुई है । बता दें कि अब लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। NDA को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस का विपक्षी पार्टियों  के साथ गठबंधन जारी है । हाल में यूपी में कांग्रेस व सपा के बीच गठबंधन हुआ।अब दिल्ली में आप व कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लडेगी। जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर आप व कांग्रेस में औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
जयराम रमेश ने क्या कहा –   

लोकसभा चुनाव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने पहले समाजवादी के साथ समझौते को अंतिम रूप दिया था उसकी भी औपचारिकता रूप से घोषणा की गई है। तृणमूल कांग्रेस के साथ भी बातचीत चल रही है और वहां भी कुछ न कुछ बीच का रास्ता निकाला जाएगा।बता दें, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार यानी आज 24 फरवरी को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है और बीच का कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा। जयराम रमेश का कहना है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बनी उसी तरह से टीएमसी और आम आदमी पार्टी के साथ भी समझौता हो जाएगा।

वहीं एएपी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली, गुजरात और हरियाणा सहित कई राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर आधिकारिक ऐलान शनिवार को किया जा सकता है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (एएपी) विपक्षी गुट ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए कई विपक्षी दलों ने एकजुट होकर इंडिया गुट बनाया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *