Pollution: दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्लीवासी, AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज

Delhi AQI News:

Pollution: प्रदूषण की मार से लगातार दिल्ली वासी परेशान है। हवा का स्तर खतरनाक बना हुआ है। लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत संबंधी समस्याएं हो रही है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा घर में रहें। अगर किसी जरूरी काम से बाहर जाना है तो हमेशा मास्क का उपयोग करें।

Read Also: डोडा के जंगलों में लगी भीषण आग,अधिकारियों ने सावधानी बरतने की अपील की

बता दें, दिल्ली में वायु की गुणवत्ता रविवार सुबह ‘खतरनाक’ स्तर पर बनी हुई है। कई जगहों पर AQI  ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, 38 निगरानी स्टेशनों में से ज्यादातर ने AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया। वहीं, कुछ स्टेशनों पर ये ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा।

Read Also: RJD नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSCअभ्यर्थियों से की मुलाकात

मौसम विभाग ने रविवार को मध्यम कोहरे के आसार जताए हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 8 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 दर्ज किया गया। ये शुक्रवार को 429 रिकॉर्ड हुआ था यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *