Pollution Harmful for Health: दिल्ली- एनसीआर में इन दिनो प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है।दिवाली के बाद प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा है।जहरीली हवा में सांस लेने से कई लोगों को गले में खराश,खांसी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ती जा रही है।आपको बता दें कि प्रदूषित हवा के संपर्क में आते हैं हवा फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती है।प्रदूषण के कारण सांस से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ रही है।
Read also- न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद एक्शन में BCCI, टीम के खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर पर उठे सवाल
वायु प्रदूषण बना गंभीर समस्या- इन दिनो एनसीआर में बढ़ता वायु प्रदूषण (Air Pollution) एक गंभीर समस्या बन चुका है। खासकर, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बढ़ता ही जा रहा है जो रविवार को 300 के पार पहुंच गया है। जहरीली हवा का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ, खांसी और गले में खराश जैसी समस्याएं आम हो गई हैं।
Read also- जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 हटाने पर जोरदार हंगामा, बीजेपी ने किया विरोध
हाल में जानी मानी यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के तरफ से ये जानकारी शेयर की गई जिसमे ये दावा कि भारत की हवा इतनी खराब हो गई है कि जिंदगी कई सालों तक कम हो सकते है।
क्या एयर पॉल्यूशन की वजह से घटी उम्र ? दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में प्रदूषण बहुत तेजी से बढता ही जा रहा है।बढे प्रदूषण के कारण जीवन जीने के लिए के लिए ताजा हवा, साफ पानी और हेल्दी खाना बेहद जरूरी है.इससे शरीर के कई अंग गंभीर तरह से प्रभावित हो सकते हैं. प्रदूषित हवा में सांस लेने से फेफड़े कमजोर होने लगते हैं. प्रदूषण के कण लंग्स में जमने से वो सिकुड़ने लगते हैं और लाइफ घटती ही जा रही है।
