ईडी कार्रवाई को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा

Parliament of India, ईडी कार्रवाई को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों....

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – ईडी कार्रवाई को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही जांच एजेंसी ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चर्चा की मांग की गई। विपक्ष ने आज ईडी द्वारा यंग इंडियन का ऑफिस सील करने और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास के बाहर पुलिस की तैनाती को लेकर मुद्दे पर हंगामा किया।

इससे पहले इस मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने अपने राज्यसभा और लोकसभा सासंदों की बैठक बुलाई और आगे की रणनीति पर चर्चा की। संसद के दोनों सदनों में नेशनल हेराल्ड दफ्तर पर ईडी के छापे के बाद कांग्रेस सांसदों के हंगामे के चलते कई बार दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा। लोकसभा में विपक्ष लगातार ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाकर नारेबाजी करता रहा।

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने सख्त रुख दिखाया। स्पीकर बिरला ने कड़े शब्दों में विपक्ष को नसीहत दी। स्पीकर ने कहा कि वेल में खड़े होकर आसन से बात करेंगे तो कार्रवाई करुंगा। अपनी जगह जाएंगे तो ही दूंगा बात रखने का मौका मिलेगा। हालांकि सदन में हंगामा नहीं रुका और सदन की कार्यवाही स्थगित हो गयी।

इस मुद्दे पर राज्यसभा में भी जोरदार हंगामा हुआ। नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा कि मुझे ईडी का समन मिला है, मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया गया है। खड़गे ने कहा कि मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब संसद सत्र चल रहा हो तो क्या उनके लिए समन करना सही है? क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है?..हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे

Read Also ऐसा क्‍या हुआ कि संसद में सत्‍ता पक्ष पर चीख पड़े मल्लिकार्जुन खड़गे- जानिये

 

इधर सदन के बाहर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला। नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। बीजेपी के जांच से भागने के आरोप पर राहुल गांधी ने कहा कि भागने की बात कौन कर रहा है। सुन लेंजो करना है कर लें, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो हमारा काम है, देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश का सौहार्द बनाए रखना। वो मेरा काम है और मैं वो करता रहूंगा। ये कुछ भी कर लें, कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता है

दरअसल यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील किए जाने के बाद से कांग्रेस, केंद्र सरकार पर हमलावर है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया कि याचना नहीं अब रण होगा। इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है। पात्रा ने कहा कि, कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि याचना नहीं रण होगा। पहले कहते थे कि सत्याग्रह होगा और अब रण की बात कर रहे हैं। आखिर ये लोग क्या चाहते हैं

बहरहाल ईडी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोपप्रत्यारोप के दौर जारी है और इसका असर संसद की कार्यवाही पर भी देखने को मिल रहा है जहां दोनों सदनों में आज कामकाज बाधित रहा है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *