बिजली संकट पर बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने दी प्रतिक्रिया

सिरसा(सतनाम सिंह): हरियाणा में पिछले कई दिनों से चल रहे बिजली संकट पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बिजली संकट को देखते हुए आज ही एक-दो पार्टी से बिजली खरीद को लेकर समझौता हो जाएगा। अगले दो दिनों में हरियाणा में बिजली संकट खत्म हो जाएगा। सोमवार से हरियाणा में बिजली की आपूर्ति पूरी हो जाएगी। हरियाणा में दो दिनों के बाद से बिजली के कट नहीं लगेंगे। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में 8 हजार मेगावाट बिजली की खपत हो रही है जबकि हरियाणा के पास करीब 7600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति ही है। हरियाणा के खेदड़ व् अन्य प्लांट पूरी तरह से चालू है।

बिजली मंत्री ने अपने ही पुराने साथियों पर भी जमकर हमला बोला है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बिजली संकट के आरोप पर पलटवार करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा का कोई भी प्लांट बंद नहीं है। पानीपत और यमुनानगर में प्लांट पूरी तरह से चालू है केवल एक प्लांट बिजली विभाग का बंद है क्योंकि प्लांट को चालू करने के लिए जरूरी पार्ट्स चाइना में बनता है लेकिन चाइना में कोरोना के कारण लॉकडाउन जारी है।

इस वजह से प्लांट को चालू करने का सामान भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 700 मेगावाट बिजली दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोकी है। अरविंद केजरीवाल ने बिजली की सप्लाई को लेकर हाईकोर्ट में केस फाइल किया है। सुरजेवाला के महंगी बिजली खरीदने के आरोप पर चौटाला ने पलटवार किया है। हरियाणा के लोगों को गर्मी से बचाने के लिए सरकार मजबूरी में महंगी बिजली खरीद रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *