Durga Puja News: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन इलाके में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। कैनिंग में भट्टाचार्य परिवार के पास दुर्गा पूजा को मनाने का बहुत लंबा इतिहास है।भट्टाचार्य परिवार चार सौ साल से ज्यादा समय से धूमधाम से दुर्गा पूजा कर रहा है।भट्टाचार्य परिवार की मौजूदा पीढ़ी बताती है कि उनके पूर्वजों ने बिक्रमपुर में विशेष पूजा समारोह आयोजित करना शुरू किया था। बिक्रमपुर अब बांग्लादेश में है।
Read Also : पर्यटन और ट्रैवल कंपनियों के लिए छत्तीसगढ़ बना आकर्षण का केंद्र, सरकार देगी पुरस्कार
पूजा देखने दूर-दूर से आते है श्रद्धालु – ऐसा माना जाता है कि एक दुर्घटना में मंदिर के टूटने के बाद दुर्गा पूजा स्थगित करनी पड़ी थी।पल्लवी भट्टाचार्य कहती हैं कि पूजा को फिर से तब शुरू किया गया था जब उनके पूर्वजों में से एक के सपने में माता रानी आईं थींभट्टाचार्य परिवार 1938 में बिक्रमपुर से सुंदरबन चला आया था। तब से ही ये परिवार पूरी आस्था से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है।पारंपरिक दुर्गा पूजा को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
Read Also : दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 4 बेटियों के साथ पिता ने की खुदकुशी, सड़ी हुई हालत में मिली पांचों की लाशें
नवरात्रि पर्व तीन अक्टूबर से होगा शुरू – कोलकाता के कई यूनिक दुर्गा पूजा पंडालों में से एक शिक्षा पर आधारित है। इसे शहर के केस्टोपुर के मास्टर दा स्मृति संघ क्लब ने बनाया है।पूजा समिति के अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने सभ्य समाज बनाने में शिक्षा की अहमियत बताने के लिए इस थीम को चुना है।
पंडाल बनाने वाले कारीगरों का मानना है कि इस साल शिक्षा को अपने समारोह की थीम बनाकर, वे किताबें पढ़ने की जगह सोशल मीडिया को प्राथमिकता देने के निगेटिव असर के बारे में भी जागरूकता बढ़ा रहे हैं।इस साल नवरात्रि का त्यौहार तीन अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि पंडालों में दुर्गा पूजा समारोह की शुरुआत नौ अक्टूबर से होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
