Greater Noida- ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग आम्रपाली ग्रुप की है। गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने कहा कि पांच और मजदूरों को चोटें आईं है जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतिरिक्त डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) राजीव दीक्षित ने बताया कि ये घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी की निर्माणाधीन साइट पर हुई है। राजीव दीक्षित ने कहा, “निर्माण स्थल पर इस्तेमाल की जाने वाली सर्विस लिफ्ट 14वीं मंजिल की ऊंचाई से गिर गई थी।
Read also-डोंबिवली में जर्जर इमारत गिरने से दो लोगों की मौत
तीसरी मंजिल पर लटकी हुई लिफ्ट में अचानक हादसा हो गया। बता दें कि गौर सिटी एक मूर्ति के पास आम्रपाली ग्रुप ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य चल रहा है. इस इमारत का निर्माण एनबीसीसी करवा रहा है। निर्माणाधीन साइट पर काम करते समय लिफ्ट आठवें फ्लोर से अचानक तेजी से नीचे आई और तीसरी मंजिल पर आकर अटक गई। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में निर्माण सामग्री थी साथ में कई मजदूर सवार थे।
नीचे गिरने से 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 1 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने कहा कि पांच और मजदूरों को चोटें आईं है जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
