Ganesh Utsav :महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में एक पंडाल गणेशोत्सव के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्सव के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। हमारे मंडल में 250 कार्यकर्ता हैं। यह काम बैचवाइज बांटा गया है। हम दिन-रात उन पर नजर रखते हैं, वे किस तरह का काम करते हैं। उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है।’ इसके अलावा, ईगल सिक्योरिटी में मेटल डिटेक्टर, मेटल दरवाजे और 55 सीसीटीवी कैमरे के साथ सुरक्षा गार्ड हैं जिन पर नियंत्रण कक्ष से नजर रखी जा रही है। अंधेरी पश्चिम में वीरा देसाई रोड पर गणेश महोत्सव का आयोजन करने वाली आजाद नगर उत्सव समिति हर साल गणेशोत्सव मनाती है और उत्सव के दौरान आए दान के पैसे का इस्तेमाल सामाजिक कार्यों में किया जाता है।
साल भर में हमें जो भी दान मिलता है हम उसका सदुपयोग करते हैं जैसे अगर हमारी कॉलोनी में कोई बीमार हो जाता है तो हम उसका उपयोग उनकी मदद के लिए करते हैं। हम वंचित बच्चों के लिए किताबें आदि खरीदते हैं। कुछ आदिवासी भी हैं जिन्हें कपड़ों की आवश्यकता होती है, हम उनके लिए कपड़े भी उपलब्ध कराते हैं।इस तरह, पूरे साल हम उनकी मदद के लिए रक्तदान और कई अन्य पहल करते रहते हैं।
समिति ने इस साल अपने पंडाल में आने वाले लोगों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया है।
Read also-Special Parliament Session: पुराने संसद भवन में पीएम मोदी का आखिरी भाषण,पंडित नेहरू को किया याद
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

