आज से ओडिशा के चार दिन की यात्रा पर राष्ट्रपति मुर्मू, 7 जुलाई को रथ यात्रा में होंगी शामिल

President Murmu on Four-Day Visit: President Murmu on a four-day visit to Odisha from today, will participate in the Rath Yatra on July 7, President Droupadi Murmu, Rath Yatra in puri, President Murmu odisha visit, #PresidentsDay, #DropadiMurmu, #Odisha, #OdishaNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, totaltv live, total news in hindi

President Murmu on Four-Day Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सात जुलाई को पुरी में रथ यात्रा में शामिल होंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को ये जानकारी दी गई। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति मुर्मू छह से नौ जुलाई तक ओडिशा का दौरा करेंगी।

Read Also: Weather Updates: इन राज्यों में 2 दिन का बारिश अलर्ट, असम,उत्तराखंड-हिमाचल में तबाही का मंजर

वे छह जुलाई को भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। आठ जुलाई को वे उदयगिरि गुफाओं का दौरा करेंगी और विभूति कानूनगो कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स और उत्कल यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर के छात्रों के साथ बातचीत करेंगी।


उसी दिन, वे भुवनेश्वर के पास हरिदामाडा गांव में ब्रह्मा कुमारियों के डिवाइन रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन करेंगी और ‘लाइफस्टाइल फॉर सस्टेनेबिलिटी’ अभियान शुरू करेंगी। राष्ट्रपति नौ जुलाई को भुवनेश्वर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर) के 13वें स्नातक समारोह में भाग लेंगे।

Read Also: महाराष्ट्र विधानसभा में रोहित शर्मा ने बोली मराठी, CM शिंदे और फडणवीस ने लगाए ठहाके

कटक-भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने कहा कि रथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पुरी और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. महोत्सव में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *