India Mobile Congress:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा उस समय हम मोबाइल फोन के इंपोर्टर्स थे और आज हम मोबाइल फोन के एक्सपोर्टर्स हैं।तब मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हमारी प्रेजेंट न के बराबर थी।लेकिन आज हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइलमैन्युफैक्चरर हैं।
Read also-Pm Modi: पुराने फोन की तरह थीं पिछली सरकारें इसलिए लोगों ने हमें स्वीकार किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े टेलीकॉम उद्योग कार्यक्रम ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023’ के सातवें संस्करण का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”एक समय हम मोबाइल फोन के इंपोर्टर्स थे, अब हम मोबाइल फोन के एक्सपोर्टर्स हैं।’तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (डॉट) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने संयुक्त रूप से किया।इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक प्रतिभागी, 1,300 से अधिक प्रतिनिधि, 400 से अधिक वक्ता, 225 से अधिक प्रदर्शक और 400 स्टार्टअप के शामिल होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर 31 देशों की भागीदारी होगी। इसके अलावा इस साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस स्टार्टअप कार्यक्रम ‘एस्पायर’ भी पेश करेगी।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

