अजय पाल – नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 फरवरी से 5 मार्च तक विश्व पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। 9 दिन तक चलने वाला विश्व पुस्तक मेला को लेकर भव्य तैयारियां की जा चुकी है। विश्व पुस्तक मेले में इस बार 40 देशों के प्रकाशक भी शामिल होंगे। कोरोना महामारी के बाद पहली बार पुस्तक मेले का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। अगर आप पुस्तक प्रेमी है तो आप पुस्तक मेले में विभिन्न तरह की पुस्तको को खरीद सकते है। प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले में आप साहित्य, विज्ञान, मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़ी पुस्तकों का भी मेले में आयोजन किया जाएगा। अगर आप विश्व पुस्तक मेले को देखना चाहते है तब आप दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा स्टेशनों पर से यह टिकट ले सकते है।
यहां दिखेगा G-20 का भव्य नजारा
भारत इस समय जी-20 की मेजबानी कर रहा है। यह देशवासियों के लिए खुशी का पल है। जी-20 से जुड़े अनेक कार्यक्रम भी राजधानी दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। यह बताया गया है कि जी-20 देशों के पुस्तक प्रकाशक भी इस पुस्तक मेले में शामिल हो सकते हैं। जिसको देखते हुए अलग से जी-20 का पवेलियन बनाया गया है।
Read also:- आजम खान का समर्थन शेरवानी का प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला ?
कोरोना महामारी के बाद भव्य किया जाएगा आयोजन
नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले में इस बार चिल्ड्रन कार्नर, युवा कार्नर के साथ सांस्कृतिक व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में जी-20 सम्मेलन की आकर्षक झलक भी देखने को मिलेगी, यहां जी-20 से संबंधित ढेरों पुस्तकें भी देखने को मिलेगी। कोरोना महामारी के बाद विश्व पुस्तक मेले का भव्य स्तर पर आयोजन किया जाएगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
