Puducherry: पुडुचेरी में गुरुवार यानी की आज 8 मई को फ्रेंच वॉर मेमोरियल (युद्ध स्मारक) पर द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की स्मृति में राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। युद्ध की समाप्ति की वर्षगांठ के मौके पर भारत और फ्रांस के झंडे फहराए गए और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
Read Also: उरी में मॉक ड्रिल, आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का परीक्षण
पुडुचेरी सरकार की ओर से जिला कलेक्टर कुलोतुंगन और फ्रांस के डिप्टी एंबेसडर ए. टी.एन. रोलैंड पिआक ने मिलकर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारत और फ्रांस के राष्ट्रगान बजाए गए और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया।