पुणे पुलिस ने यहां स्वारगेट बस अड्डा पर राज्य परिवहन की एक बस के अंदर 26 साल की युवती से बलात्कार करने के आरोपित कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी में मदद के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 37 साल का आरोपित दत्तात्रेय रामदास गाडे की तलाश में पुलिस की 13 टीम जुटी हुई है। वो मंगलवार की सुबह हुई घटना के बाद से फरार है।
Read also- दिल्ली विधानसभा पहुंचीं CM रेखा गुप्ता, डिप्टी स्पीकर पद के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम करेंगी प्रस्तावित
पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने ‘पीटीआई वीडियो को बताया कि उसके बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।दूसरे पुलिस अधिकारी ने बताया कि दत्तात्रेय रामदास गाडे के बारे में जानकारी 020-24442769 या 9881670659 नंबरों पर दी जा सकती है।उन्होंने कहा कि उसके बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।दत्तात्रेय रामदास गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और वो इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।
एनसीपी (शरद पवार) के कार्यकर्ताओं ने भी स्वर्गेट बलात्कार मामले के आरोपितों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर स्वर्गेट बस स्टैंड के पास विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।पुणे शहर में स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़िता के अनुसार, जब वे मंगलवार सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर एक प्लेटफॉर्म पर सतारा जिले के फलटण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ कहकर बोला।
Read also- राजौरी में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर की गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी
पीड़िता ने बताया कि व्यक्ति ने उसे बातचीत में उलझा लिया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है।वो उसे स्टेशन परिसर में ही खड़ी खाली ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया। बस के अंदर लाइट नहीं जली थीं, इसलिए महिला पहले तो बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन व्यक्ति ने उसे यकीन दिलाया कि यही सही बस है।मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वो उसके पीछे पीछे बस के अंदर गया और उससे बलात्कार कर वहां से भाग गया।