Punjab Legislative Assembly: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान ने बुधवार को कहा कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं से पंजाबी भाषा को हटा दिया गया है। उनके मुताबिक ये एक साजिश है।कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई के मसौदा मानदंडों में विषयों की सूची में पंजाबी का उल्लेख नहीं है। मसौदा मानदंडों को मंगलवार को मंजूरी दे दी गई क्योंकि सीबीएसई ने घोषणा की कि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।मसौदा मानदंड अब पब्लिक डोमेन में डाल दिए जाएंगे और हितधारक नौ मार्च तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
Read also- ICC Champions ट्रॉफी में पाकिस्तान की करारी हार, आखिरी मैच में बांग्लादेश से होगी भिड़ंत
कुलतार सिंह संधवान, स्पीकर, पंजाब विधानसभा: 10वीं क्लास का एग्जामिनेशन पैटर्न है। किसी साजिश के चलते मुझे लगता है कि पंजाबी को उसमें से ओमिट किया गया है। पंजाबी लैंग्वेज देश की सबसे पुरानी लैंग्वेज में से है और संविधान की मान्यता प्राप्त लैंग्वेज है। तो इस भाषा का अनादर करना, किसी भी भाषा का अनादर करना जिसको संविधान ने मान्यता दी हुई है, संविधान का अनादर है।
