पंजाब सरकार 27 जनवरी को 500 आम आदमी क्लिनिक की करेगी शुरुआत

Punjab News, पंजाब सरकार 27 जनवरी को 500 आम आदमी क्लिनिक की करेगी .....

(देवेश कुमार): पंजाब सरकार 27 जनवरी को 500 आम आदमी क्लिनिक की शुरुआत करने वाली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर से इन आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत करेंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 100 क्लीनिक की शुरुआत की थी।                                                                                   Punjab News,

पंजाब सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने में जुट गई है पंजाब के लोगों को भगवंत मान सरकार अब नई सौगात देने वाली है 27 जनवरी को पंजाब के लोगों को 500 नए आम आदमी क्लीनिक मिलने वाले हैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर से 500 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करेंगे इसके लिए तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है सरकार की कोशिश है। इन क्लीनिकों की मदद से जन-जन तक मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान पंजाबियों को गारंटी दी थी कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान होगा. अब इसकी शुरुआत 27 जनवरी से होने वाली है कार्यक्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी शामिल होगे

पंजाब सरकार ने 15 अगस्त को आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत की थी 15 अगस्त को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सौ आम आदमी क्लिनिक का उद्घाटन किया था.तब से लेकर अबतक इन आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों में दस लाख से ज्यादा लोगों का इलाज किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब नए आम आदमी क्लीनिक अमृतसर में 44 क्लीनिक लुधियाना में 47, पटियाला में 40, जालंधर में 37, होशियारपुर और गुरदासपुर में 33-33, बठिंडा में 24, संगरूर 26, फाजिल्का 22, फिरोजपुर, SAS नगर और मुक्तसर में 19-19 क्लीनिक और अन्य जगहों पर कुछ क्लीनिक खोले जाएंगे। 27 जनवरी को 500 आम आदमी क्लीनिक पंजाब वासियों को मिलने वाले हैं।

Read also: PM मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

गौरतलब है कि पंजाब में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मान सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में अब 27 जनवरी को 500 आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी। जिससे कि लोगों को मुफ्त और सुविधाजनक इलाज मिल सके सीएम भगवंत मान इनकी शुरुआत अमृतसर से करेंगे। कार्यक्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *