IPL 2024: प्ले-ऑफ मुकाबलों में जगह न बना पाने से टीम दुखी – कोच ब्रैड हैडिन

IPL chairman Arun Dhumal

IPL 2024: पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन ने कहा है कि आईपीएल 2024 के प्ले-ऑफ मुकाबलों में पहुंचने का सपना टूटने से टीम और टीम मैनेजमेंट से जुड़े लोग काफी दुखी हैं।हैडिन ने कहा कि धर्मशाला में गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कहा कि टीम काफी दुखी है। उनके मुताबिक केकेआर के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम के बल्लेबाजों ने लय हासिल करनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद फॉर्म और लय को बरकरार रखना चाहती थी लेकिन जिस तरह से रास्ता भटक गई उससे काफी निराशा है।

Read also-Uttarakhand: जंगलों में भड़की आग के मद्देनजर CM धामी ने अपने चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर अधिकारियों संग की बैठक

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जब उतरेंगे तो उनमें आत्मविश्वास की कमी दिख सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएसके के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी ढह गई थी।वैसे पंजाब किंग्स का सबसे बेहतरीन और सबसे खराब खेल सीएसके के खिलाफ ही दिखा है। गेंदबाजों ने सीएसके के खिलाफ दमदार अंदाज दिखाया लेकिन बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए।

Read also-अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कब आएगा फैसला? सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

ये एक मिसाल है कि पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन कैसे उतार-चढ़ाव भरा रहा।पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घरेलू मैदानों पर मात दी। इतना ही नहीं टीम ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी बनाया।हालांकि घरेलू मैदान पर वे अपना दबदबा कायम रखने में नाकाम रहे। मुलनपुर के अपने मेन होम ग्राउंड पर खेले गए पांच मुकाबलों में से वे सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर
पाए।पंजाब किंग्स अब उम्मीद लगाए है कि वो घरेलू मैदान पर अपने सफर पर फुलस्टॉप शानदार अंदाज में करे। हालांकि आरसीबी के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के लिए टीम को एक यूनिट की तरह एकजुट होकर आक्रामक तेवर दिखाने होंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *