R Ashwin Retirement: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। 38 साल की उम्र में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।
अश्विन को BGT 2024-25 में एडिलेड टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ब्रिस्बेन में रवींद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन करने से अश्विन को आगे उन्हें मौका मिलता या नहीं इसकी उम्मीद तो कम थी। अश्विन के रिटायरमेंट की भनक तो उस समय मिल गई थी जब ड्रेसिंग रूम में वह इमोशनल नजर आए थे और विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया था।
Read Also: Cricket Update: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किया शानदार प्रदर्शन
लेकिन गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद अश्विन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और रोहित शर्मा के बगल में बैठकर उन्होंने अपने संन्यास का एलान कर दिया। आर अश्विन (R Ashwin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर आज मेरा आखिरी दिन था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तौर पर मैं अब गेम से नहीं जुड़ा रहूंगा, लेकिन किसी ना किसी तरह खेल से जरूर जुड़ा रहूंगा।
Read Also: Uttar Pradesh: सोनभद्र में दर्जनों बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के लिए लगा रहे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
अश्विन ने अपने संन्यास का एलान एक्स पर भी किया। उन्होंने पोसेट करते हुए लिखा कि बहुत सोचने के बाद, मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह एक अविश्वसनीय जर्नी रही, जो अविस्मरणीय पलों से भरी हुई है। मेरे साथियों, कोचों, BCCI और सबसे अहम दर्शकों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। आगे नई चुनौतियों का इंतजार है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

