(प्रदीप कुमार):राहुल गांधी ने आज एक बार फिर अडानी का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार को घेरा।राहुल गांधी ने विदेशी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के हवाले से देश के उद्योगपति गौतम अडानी पर बड़ा आरोप लगाया है।राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप पर 32 हजार करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाया।राहुल गांधी ने कहा कि बिजली बिल बढ़ाने के पीछे अडानी ग्रुप का हाथ है।राहुल गांधी ने कहा कि अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते है और उसका हिन्दुस्तान में रेट डबल हो जाता है, वो कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘लोग जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करते हैं, अडानी की जेब में पैसा जाता है। अडानी की रक्षा भारत के पीएम कर रहे हैं। दुनिया के बाकी देशों में जांच हो रही है, लेकिन भारत में अडानी को ब्लैंक चेक दिया हुआ है। वो जो मर्जी चाहें कर सकते हैं। लोग 32 हजार करोड़ का आंकड़ा याद रखें। पीएम अडानी की जांच क्यों नहीं करवाते?इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि वे शरद पवार से यह सवाल क्यों नहीं पूछते हैं, क्योंकि इंडिया गठबंधन के विरोध के बाद भी उन्होंने अडानी से मुलाकात की थी। इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अब तक शरद पवार से कोई सवाल नहीं किया है क्योंकि शरद पवार प्रधानमंत्री नहीं हैं और ना ही वे गौतम अदाणी को बचा रहे हैं।
Read also-Azam Khan: कोर्ट से सीधे जेल पहुंची आजम खान की फैमिली, फर्जी प्रमाण पत्र मामले में 7-7 साल की सजा
जब राहुल गांधी से सवाल पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अडानी कारोबार कर पाएंगे या नहीं? क्या सरकार उनकी जांच कराएगी? इस पर राहुल गांधी ने कहा,बिल्कुल करवाएंगे यह अडानी जी की बात नहीं है।कोई भी 32 हजार करोड़ की चोरी करेगा तो उसकी जांच होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
