बिहार दौरे पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी नई ट्रेनों की सौगात

Bihar News: बिहार दौरे पर गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को एक साथ पांच नई ट्रेनों की सौगात दी। इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलमंत्री ने पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा की और  कहा कि जल्द ही बिहार के कुछ नई परियोजनाओं की मंजूरी दी जाएगी जिनमें 1156 करोड़ की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाईन, 2017 करोड रुपये की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया का दोहरीकरण और  3000 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर का दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं।रेलमंत्री ने कहा कि बिहार में जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन किया जाएगा। इनमें 53 करोड की लागत से पाटलिपुत्र में और 10 करोड़ की लागत से दरभंगा में निर्मित एसटीपीआई शामिल हैं ।

Read also- Gorakhpur: आर्थिक तंगी बनी शिक्षा में बाधा, CM के हस्तक्षेप के बाद स्कूल लौटी मासूम

कर्पूरीग्राम स्टेशन का होगा कायाकल्प- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार दौरे के दौरान  सर्वप्रथम दीघा ब्रिज हाल्ट का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने दीघा ब्रिज हाल्ट से कर्पूरीग्राम के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।रेल मंत्री के बिहार दौरे के दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, समस्तीपुर की सांसद श्रीमती शांभवी, बिहार विधान परिषद के विधायक डॉक्टर तरूण कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रेल मंत्री द्वारा कर्पूरीग्राम स्टेशन के उन्नयन एवं कर्पूरीग्राम स्टेशन के पश्चिमी छोर पर सब-वे के निर्माण का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के उपरांत रेल मंत्री ने कर्पूरीग्राम स्टेशन पर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि कर्पूरीग्राम स्टेशन का 3.30 करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन कार्य किया जाएगा। जिसके तहत स्टेशन का रिडेलवमेंट करने के साथ ही यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Read also- भारतीय सेना ने कारगिल विजय नायक कैप्टन विक्रम बत्रा को नम आखों से दी श्रद्धांजलि

साथ ही कर्पूरीग्राम स्टेशन पर 18 फीट चौड़ा फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही स्टेशन के पश्चिमी छोर पर 14 करोड़ रुपये की लागत से एक सब-वे का निर्माण कराया जाएगा। यह सब-वे न केवल रेल परिचालन को अधिक सुगम और संरक्षित बनाएगा बल्कि रेलवे लाइन के दोनों ओर स्थित गांवों और बस्तियों को जोड़ते हुए सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों को भी एक नई गति प्रदान करेगा। इसके उपरांत रेल मंत्री कर्पूरीग्राम से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए समस्तीपुर स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा यात्रियों से बातचीत कर उनसे फीडबैक लिए। इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर मंडल के उन्नयनीकृत कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर ट्रेनों के संरक्षित एवं सुचारू परिचालन के संबंध में उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। इसके उपरांत रेल मंत्री की अध्यक्षता में समस्तीपुर मंडल के सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चल रहीं रेल परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए रेल मंत्री द्वारा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए और परियोजनाओं को समय-सीमा के अंदर पूरा करने पर बल दिया गया।
रेल मंत्री ने कहा कि माल यातायात में रेल की हिस्सेदारी 20 से 29 प्रतिशत हो गई है, जिसे बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले 11 सालों में भारतीय रेल ने 35000 किमी से ज्यादा नए रेलवे ट्रैक तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि अब रेल ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण केन्द्र सरकार द्वारा ही किया जाएगा। रेलवे में नियुक्ति हेतु वार्षिक कैंलेण्डर जारी किया गया, जिसमें और सुधार किया जा रहा है, ताकि तय समय पर परीक्षा आयोजित की जा सके। रेल मंत्री ने कार्य की गुणवत्ता के लिए अतिरिक्त प्रयास करने निर्देश दिए, ताकि जमीन पर लोगों को गुणवत्ता युक्त कार्य दिख सके।समस्तीपुर मंडल में वर्तमान में 1265 कोचों का रख-रखाव किया जा रहा है। इन कोचों में 06 कैमरा तथा इंजन में 08 कैमरा निर्धारित समय में लगाने का रेल मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया। रेल मंत्री ने सघन आबादी वाले क्षेत्रों में जहां आरओबी बनाया जाना संभव न हो, वैसी जगहों पर लाइट आरओबी के निर्माण का निर्देश दिया। इसके अलावा, कंटेनर सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आवश्यकतानुसार कंटेनर डिपो के निर्माण का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे को भारतीय रेल का पहला ऐसा जोन बनाने का निर्देश दिया जो शत-प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलांकिग से युक्त हो। निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और दानापुर, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *