Railway Minister Ashwini Vaishnav: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज संसद में रेल बजट पर केंद्र सरकार का पक्ष रखा।रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव संसद में रेलवे सिक्योरिटी और रेल हादसो को लेकर बात की।इस दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज संसद में रेल बजट पर जमकर बोले। केंद्र सरकार की योजनाओं, रेल बजट, रेलवे के लिए योजनाओं को लेकर विस्तार से बात की। रेल मंत्री ने रेल सिक्योरिटी को लेकर बात की वही रेल हादसो को लेकर भी बोले।रेल मंत्री ने संसद में यूपीए और मोदी सरकार के बीच के कामों का जिक्र किया।
Read also-Screen Guard: फोन में स्क्रीन गार्ड लगवाते वक्त की कंजूसी तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान, जानिए कैसे ?
रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रैक फेलियर रेलवे के लिए बड़ी समस्या होती थी। मोदी सरकार ने ट्रैक फेल पर बड़ा फोकस किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपीए के समय में 32000 किमी ट्रैक का नवीकरण होता था, वहीं एनडीए सरकार में उसकी जगह 43000 किमी का नवीकरण हुआ। रेल मंत्री ने अल्ट्रा सोनिक फ्लो डिटेक्शन तकनीक के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में 52000 अल्ट्रासोनिक क्रैक डिटेक्शन किए गए, जिसके साथ उसमें नॉलेज इंप्रूव किया गया।
इस दौरान रेल मंत्री ने कागज फाड़कर तकनीक को समझाया।रेल मंत्री ने कागज के पन्ने के साथ इसे समझाते हुए सदन में बताया कि कैसे यह तकनीक काम करती है।रेलमंत्री ने बताया कि पुरानी तकनीक में एक व्यक्ति अल्ट्रासॉनिक मशीन लेकर रेलवे ट्रैक पर जाता था. इससे जितना डेटा आता था, उससे पूरी एक्यूरेसी नहीं आ पाती थी। इसलिए सरकार ने फेज अरे अल्ट्रा सोनिक मशीन को डेवलप किया गया है।रेल मंत्री ने बताया कि लगभग हर जोन में इस तकनीक को लागू किया गया है, ताकि ट्रैक में कोई भी गड़बड़ हो तो उसे तुरंत ठीक किया जा सके।
Read also-Budget Seasion: लोकसभा में राहुल गांधी के बयान से फिर मचा बवाल, BJP को कही ये बात
रेल हादसों को लेकर जब रेल मंत्री अश्विवी वैष्णव आंकड़े पेश कर रहे थे तो विपक्ष ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच रेल मंत्री गुस्से में आ गए, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय में रेल हादसों को स्केल पर नापा जाता था। कांग्रेस सोची-समझी साजिश के तहत अपने ट्रोल आर्मी के जरिए लोगों के मन में रेल को लेकर डर पैदा कर रही है।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के भाषण के दौरान सदन में उसे वक्त काफी जोरदार हंगामा हुआ जब सांसद हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री को रील मंत्री बताते हुए टिप्पणी की
इसके बाद पलटवार करते हुए अश्वनी वैष्णव ने कहा कि वह मेहनत करने वाले मंत्री हैं मोदी के मंत्री हैं।इसके बाद में जोरदार हंगामा हुआ और विपक्ष में बल में आकर हंगामा शुरू कर दिया हंगामा में शोरगुल के बीच ही अश्विनी वैष्णव ने अपना भाषण पूरा किया उसके बाद विपक्ष ने वाकआउट का विरोध दर्ज कराया