Rajasthan: राजस्थान घूमने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने की 22 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

Rajasthan: Good news for the passengers visiting Rajasthan, Railways prepared to run 22 special trains. railway news, railway station ko hindi mein kya kahate hain, jaipur to ujjain train, bikaner to jodhpur train, 19037 train running status, 14702 train running status, 16508 train running status, rajasthan news, #Railway, #railwaystation, #jaipur, #ujjain, #bikner, #trains-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Rajasthan: ग्रीष्मकालीन छुट्टियां समाप्त हो चुकी हैं और घूमने वाले लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इसलिए ट्रेनों पर यात्री भार बढ़ गया है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ा दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री सुविधापूर्वक यात्रा कर सकें। हालाँकि सौ से अधिक ट्रेनें नियमित रूप से चल रही हैं लेकिन उनमें भी टिकट बुक करने के लिए लंबी वेटिंग होती है। राजस्थान से जुड़ी लगभग दो दर्जन खास ट्रेनों का संचालन रेलवे प्रशासन ने बढ़ा दिया है।

Read Also: Acid Rain Effects: सच में आसमान से बरसता है तेजाब, कैसे करता है ये स्वास्थ्य को प्रभावित?

बता दें, उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कई खास ट्रेनों का संचालन जुलाई के अंत तक बढ़ाया गया है। जबकि अगले वर्ष कुछ खास ट्रेनों का संचालन बढ़ाया गया है। यात्रियों को रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग के लिए परेशान नहीं होना चाहिए। स्पेशल ट्रेनों का किराया रेगुलर ट्रेनों की तुलना में 25 से 30 फीसदी अधिक होता है। इन ट्रेनों में तत्काल कोटा नहीं होता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *