Rajasthan Congress– राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस कभी भी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करती है और राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद विधायकों की राय लेकर मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाता है।डोटासरा ने कहा, इस बारे में फैसला पार्टी आलाकमान करेगा जो सभी को स्वीकार्य होगा।
उन्होंने ये भी दावा किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ कोई नकारात्मक माहौल नहीं है। पीटीआई-वीडियो को दिए इंटरव्यू में डोटासरा ने कहा, ”हमारी पार्टी का रुख पहले से ही स्पष्ट है. हम कभी भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा पहले से घोषित नहीं करते हैं जो विधायक जीतेगा, पार्टी आलाकमान उनकी राय लेकर फैसला लेगा जो सभी को स्वीकार्य होगा। हम उस फैसले को स्वीकार करेंगे, हमने पहले भी इसे स्वीकार किया है।’..Rajasthan Congress
गोविंद सिंह डोटासर ने कहा कि हमारी पार्टी ने बहुत क्लियर स्टैंड ले रखा है, पहले से ही हम कभी सीएम का चेहरा घोषित नहीं करते, जो एमएलए जीतेंगे उसके बाद ही पार्टी आलाकमान राय लेकर के उसके बाद में जो पार्टी आलाकमान फैसला करेगी, हमेशा हम मानते रहे हैं आगे भी हम मानेंगे।
Read also-उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में मलबे में छह इंच की पाइप आर-पार, रेस्क्यू दल का मनोबल बढ़ा
“देखिए राजस्थान में सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है कोई एंटीइनकंबेंसी नहीं है, जो 10 तरीके की जो महंगाई राहत कैंप में जो गारंटियां दी गई वो प्रभावी हैं और सात गारंटियां और दी गई हैं जो जनता को आकर्षित कर रही हैं और जनता इसको समझ रही है। राजस्थान की कि 17 गारंटियां कांग्रेस ही दे सकती है। बीजेपी के पास में ना तो कोई विजन है और ना ही कोई गारंटी है ना ही 10 साल का जो दिल्ली की सरकार का है उससे ऐसा कोई काम नहीं बता पा रहे हैं कि जनता उनको वोट दे।”
यहां पर अमित शाह जी, नड्डा जी जो बार बार आ रहे हैं। क्योंकि उनकी स्टेट लीडरशिप है वो तो एक तरीके से खत्म है, उसके ऊपर तो इन्हें कोई विश्वास नहीं है, लेकिन उनके पास भी गिनाने के लिए कोई मुद्दे नहीं है। वे जुमले गढ़ते हैं और 2014 में ये लोग सरकार में आए थे उसी तरीके से वे स्टेट में सरकार बनाना चाहते हैं लेकिन ऐसा संभव नहीं है। मोदी जी का चेहरा जो है वो कर्नाटक, हिमाचल में फेल हो चुका है और राजस्थान में भी फेल होगा।”
PTI
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

