Rajya Sabha MP Oath: कमल हासन सहित तीन अन्य सांसदों ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

Kamal Haasan Rajya Sabha,Makkal Needhi Maiam,DMK support Kamal Haasan,Tamil Nadu politics,Rajya Sabha MP oath,Kamal Haasan DMK alliance,2024 Lok Sabha elections,Tamil Nadu Assembly elections 2026,MK Stalin,Indian politics

Rajya Sabha MP Oath: अभिनय की दुनिया से राजनीति में आए कमल हासन तथा तीन अन्य सांसदों ने शुक्रवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने पर मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की राजाथी, एस. आर. शिवलिंगम और पी. विल्सन को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। इन सभी ने तमिल में शपथ ली।सफेद रंग की शर्ट और काली पैंट पहने कमल हासन का सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया। उन्हें हाल में राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। पी. विल्सन का उच्च सदन में यह दूसरा कार्यकाल होगा।हासन, राजाथी, एस. आर. शिवलिंगम तथा पी विल्सन उच्च सदन में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुरुवार को तमिलनाडु के छह सदस्यों का उच्च सदन में कार्यकाल पूरा हो गया था।Rajya Sabha MP Oath

Read Also: Rajasthan Tragedy: झालावाड़ जिले में स्कूल की इमारत ढहने से चार छात्रों की मौत

मुरली अप्पास, एमएनएम राज्य सचिव और फिल्म निदेशक: जनता के लिए जो भी अच्छा होगा हम उसे उठाएंगे…हम डीएमके के साथ इसलिए गए क्योंकि केंद्र का तमिलनाडु के प्रति सौतेला व्यवहार है। हमें वह नहीं मिल रहा है जो हमें मिलना चाहिए। डीएमके अब राज्य में सबसे शक्तिशाली पार्टी है। इसलिए, हमने अपने लोगों के कल्याण के लिए लड़ने के लिए उनके साथ हाथ मिलाया है।Rajya Sabha MP Oath

Read Also: Noida Crime: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

कमल हासन, एमएनएम सांसद और अभिनेता: मैं, कमल हासन, राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होकर, भारतीय संविधान की संप्रभुता का आदर और निष्ठापूर्वक पालन करने का वचन देता हूं। मैं उन दायित्वों का निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से निर्वहन करने का वचन देता हूं जो मैं अब ग्रहण कर रहा हूं। धन्यवाद।Rajya Sabha MP Oath

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *