Rajya Sabha: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन था। शुक्रवार को जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्ष ने तत्काल कड़ा एतराज जताया। दरअसल, सदन में उस वक्त कोई भी कैबिनेट मंत्री मौजूद नहीं था, जिसपर विपक्ष ने ज़ोरदार हंगामा किया। सदन को 11 बजकर 15 मिनट तक, यानी दस मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। Rajya Sabha
Read Also: Delhi: सोने ने फिर लगाई छलांग, चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड…जानिए ताजा रेट
इससे पहले, सभापति सी पी राधाकृष्णन ने 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर, हमले का मुकाबला करते हुए शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को सदन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि के बाद, जैसे ही सभापति ने विधायी दस्तावेज सदन के पटल पर रखने के लिए सदस्यों का नाम पुकारना शुरू किया, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया। Rajya Sabha
Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंतर्राष्ट्रीय जनमंगल लोक कल्याण सम्मेलन को किया संबोधित
वही सभापति ने विपक्ष को शांत करने की कोशिश की और कहा कि उन्होंने सत्ता पक्ष को जानकारी दे दी है और कैबिनेट मंत्री जल्द ही सदन में आ जाएंगे।हालांकि, विपक्षी सदस्य इस मुद्दे पर अड़े रहे और लगातार हंगामा जारी रहा। पाँच मिनट तक भी कोई कैबिनेट मंत्री सदन में नहीं पहुंचा, जिसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी। Rajya Sabha
जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गैरमौजूदगी का कारण स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल के निधन की सूचना मिलने के कारण कैबिनेट मंत्री और सदन के नेता जेपी नड्डा समेत अन्य सदस्य लोकसभा में थे।बहरहाल, सदन में केंद्रीय मंत्री की गैरमौजूदगी के चलते कार्यवाही का स्थगित होना पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। Rajya Sabha
