Stock Market – शेयर बाजार से पैसे कमाना है आसान फिर भी भारतीय क्यों हैं पीछे जानिए

hare Market, Indian stock market, Business, Risk Management, Share Market easiest way to earn money, why most investors get loss in stock market,

Stock Market – शेयर बाजार के बारे में तो आप जानते ही होगें नही जानते तो हम आपको बता देते है.शेयर बाजार एक वित्तीय बाजार हैं जिसे स्टॉक मार्केट के नाम से भी जाना जाता है. जहां विभिन्न कंपनियों के शेयर या हिस्सेदारी के बाजारी मूल्य को व्यापार किया जाता हैं यह एक आर्थिक प्रणाली हैं जिसमें लोग शेयर खरीदने या बेचने के माध्यम से कंपनियो के मालिकाना हिस्सेदार बनते है.शेयर बाजार में विभिन्न कंपनियों के शेयर की कीमतें बाजार की मांग और प्रस्तावित विनियमन के आधार पर निर्धारित की जाती हैं.वैसे शेयर बाजार बहुत जोखिम से भरा होता हैं. हालंकि कई एक्सपर्ट्स है कि अगर सही समय पर सही शेयर चुनकर उनकी पुरानी परफॉर्मेंस और बाजार के सिस्टम को समझकर निवेश किया जाता है तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

CSDL और NSDL की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2024 में शेयर बाजार में निवेश करने के लिए 46.84 लाख से ज्यादा अधिक नए डीमैट अकाउंट ओपन किये गए. पिछले महीने कि बात करें तो 40.94 नए डीमैट अकाउंट ओपन किये गए. भारत में डीमैट अकाउंट 14.39 करोड़ खोले जा चुकें हैं.

Read also- PM मोदी जानते हैं कि 200 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएंगे इसलिए वे झूठ और नफरत फैलाते हैं -प्रमोद तिवारी

भारतीय क्यों है पीछे – शेयर बाजार भले ही पैसा कमाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है लेकिन एक सच ये भी है कि ज्यादातर भारतीयों को नुकसान झेलना पड़ता है. इस स्पेशल स्टोरी में आप अच्छे से समझ पाएंगे कि आखिर शेयर बाजार मुनाफे का सौदा है या घाटे का? क्या शेयर मार्केट पैसा कमाने का सबसे आसान जरिया है, अगर हां तो भारतीय क्यों पीछे हैं?

पहले समझिए क्या है शेयर बाजार-शेयर मार्केट एक वित्तीय बाजार होता है जहां निवेशकों को विभिन्न कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने का मौका मिलता है। यह एक प्लेटफॉर्म होता है जहां निवेशक उचित मूल्य पर शेयर खरीदते हैं और आप उससे मुनाफा कमा सकते हैंअक्सर जब कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो शेयरों की कीमत गिर जाती है और आपको नुकसान हो सकता है. हालांकि शेयर की कीमत का बढ़ना-घटना इसके पीछे कई कारण होते हैं.

Read also- Rakhi Sawant- कानूनी पचड़े में फंसी ‘ड्रामा क्वीन’ पूर्व NCB अधिकारी ने 11 लाख का ठोका मानहानि का मुकदमा

कैसे काम करता है शेयर मार्केट- सबसे पहले एक कंपनी जब अपनी हिस्सेदारी आम जनता को बेचना चाहती है तो आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में लिस्ट होती है. इसके बाद उसके द्वारा जारी किए गए शेयरों को ‘सेकेंडरी मार्केट’ में खरीदा और बेचा जाता है. सेकेंडरी मार्केट ही असली शेयर बाजार होता है, जहां शेयरों की खरीद-फरोख्त होती रहती है. यह लेन-देन स्टॉक ब्रोकर या ब्रोकरेज फर्म की मदद से होता है. ये ब्रोकर निवेशक और शेयर बाजार के बीच में एक मध्यस्थ की तरह काम करते हैं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *