मशहूर फिल्म अभिनेता सनी देओल की आगामी फिल्म ‘जाट’ में फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म 10 अप्रैल को बैसाखी के अवसर पर बड़े पर्दे पर आने वाली है।
Read Also: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बनाने के लिए राज्यों से मांगा समर्थन
आपको बता दें, सनी देओल की आगामी फिल्म ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसका निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है। वहीं फिल्म में हुड्डा के किरदार रणतुंगा का पहला लुक सोमवार को शेयर किया गया है।
बैनर को शेयर कर ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा गया कि, “बुराई का नया नाम है – रणतुंगा। यहां #JAAT की दुनिया से @RandeepHooda हैं। जाट के साथ निर्मम मुठभेड़ के लिए मंच तैयार है। पोस्ट में आगे कहा गया, “10 अप्रैल को दुनिया भर में भव्य रिलीज। #BaisakhiWithJaat, एक्शन सुपरस्टार @iamsunnydeol अभिनीत, @megopichand निर्देशित, @MythriOfficial और @peoplemediafcy निर्मित, @MusicThaman Mass Beat।” निर्माताओं के अनुसार, इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।
pti