राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले यात्रियों के लिए कोविड -19 का रैंडम टेस्ट उन मामलों में किया जा रहा है जहां आज से दिल्ली एयरपोर्ट पर मामले बढ़ रहे हैं। जिन यात्रियों को अराइवल के समय पॉजिटिव पाया जाएगा, उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन करना होगा।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, डीआईएएल ने बताया है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नवीनतम आदेश के अनुसार, जिन राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं, वहां के रेंडमली COVID-19 का टेस्ट अधिकृत स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
यात्रियों से सैंपल के कलेक्शन के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी, हालांकि, सकारात्मक पाए जाने पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
