Ranveer Allahbadia-B Praak: गायक बी. प्राक ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में शामिल होने से इनकार कर दिया। रणवीर के रियलिटी शो में की गई टिप्पणी के बाद ये विवाद पैदा हुआ है। उन्होंने रियलिटी शो में माता-पिता और सेक्स पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की वहज से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.Ranveer Allahbadia-B Praak
Read also –Curd Benefits : अगर इस वक्त किया दही का सेवन तो हो सकते है इन बीमारियों के शिकार
समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में ये विवादित टिप्पणी की गई थी जिसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ‘बीयर बाइसेप्स’ नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया ने बाद में माफी मांगी और ये भी कहा कि उन्होंने शो के निर्माताओं से उस कंटेंट को हटाने के लिए कहा था।
Read also- पंकज आडवाणी बने भारतीय स्नूकर चैंपियन, कुल 36वां राष्ट्रीय खिताब जीता
बी प्राक ने सोमवार रात सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर वीडियो में कहा कि मुझे बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाना था, लेकिन हमने शो में जाने के फैसले को रद्द कर दिया है। क्यों? क्योंकि हम सभी देख रहे हैं कि उसकी सोच कितनी घटिया है। समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वे बेहद आपत्तिजनक हैं।
