IND vs ENG- कोच और कप्तान मुझे से ऐसे रवैये की उम्मीद करते हैं- अभिषेक शर्मा

abhishek sharma , suryakumar Yadav , ind vs eng , ind vs eng 5th t20 , india vs England t20 , abhishek sharma praises Yuvraj singh , abhishek sharma heaps suryakumar Yadav , abhishek sharma heaps Gautam Gambhir , india vs England 5th t20 , अभिषेक शर्मा",

IND vs ENG-इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को यहां कहा कि भारतीय कोच  और कप्तान उनसे ऐसे रवैये के साथ बल्लेबाजी की उम्मीद करते हैं।‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने नौ विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड (IND vs ENG) को 10.3 ओवर में महज 97 रन पर आउट कर 150 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

Read also- Maha kumbh 2025 : महाकुंभ में ‘मौनी अमावस्या’ पर हुई भगदड़ के पीछे किस पार्टी का हाथ ?

भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के बाद अभिषेक ने कहा, ‘‘आज मेरा दिन था तो मैंने पहली ही गेंद थे आक्रमण शुरू कर दिया था। मैं कोच और कप्तान का आभार जताना चाहूंगा कि उन्होंने मेरे खेलने के तरीका का समर्थन किया। 24 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि वे मुझ से ऐसे ही रवैये की उम्मीद करते हैं। उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। अभिषेक ने इस दौरान अपनी पारी में 13 छक्के जड़े जो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है.

Read also-महाकुंभ का आज तीसरा ‘अमृत स्नान’, बसंत पंचमी के मौके पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

उन्होंने कहा कि ये विशेष है, देश के अच्छा प्रदर्शन करने का अहसास हमेशा खास होता है। उन्होंने ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ सहजता से छक्का लगाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जब प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाज 140 या 150 (किलोमीटर प्रति घंटे) से अधिक की गेंदबाजी कर रहे हों, तो आपको थोड़ा पहले तैयार रहना होता है। ऐसे में बस गेंद पर प्रतिक्रिया दो और अपना शॉट खेलो। जब आप एक विश्व स्तरीय गेंदबाज (आर्चर) को कवर के ऊपर से मारते है तो यह बहुत अच्छा लगता है। मुझे हालांकि आदिल राशिद के खिलाफ शॉट भी वास्तव में पसंद आए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *