Reliance Industries: रिलायंस का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत उछलकर 26,994 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर

Reliance Industries, Reliance Industries Q1 Results 2025, Reliance Industries Quarterly Profit, Mukesh Ambani Reliance Profit, Reliance Net Profit April June 2025, Reliance ₹26994 Crore Profit, Reliance Consumer Business Growth, Jio Q1 Earnings 2025, Reliance Retail Performance 2025, Reliance Investment Income Q1, O2C Business Reliance 2025, Highest Quarterly Profit India, Reliance Share Price Impact, Reliance Earnings Report July 2025, Reliance Financial Results FY26 Q1, Reliance Industries Record Profit

Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 78.3 प्रतिशत उछलकर 26,994 करोड़ रुपये हो गया जो इसका अबतक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है।उपभोक्ता कारोबारों और निवेश बिक्री के शानदार प्रदर्शन से कंपनी का लाभ बढ़ा है।Reliance Industries  रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून 2025 में 26,994 करोड़ रुपये यानी 19.95 रुपये प्रति शेयर रहा,

Read also- संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष गठजोड़ इंडिया ब्लॉक भी करेगा बैठक

अंडर रिव्यू तिमाही में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी ने उपभोक्ता व्यवसायों-खुदरा और दूरसंचार खंडों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की।दूरसंचार इकाई जियो को उपभोक्ता आधार में वृद्धि से मदद मिली जबकि खुदरा व्यवसाय रिलायंस रिटेल को स्टोर नेटवर्क के विस्तार और ग्राहकों की आमद बढ़ने का फायदा हुआ।वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में आरआईएल का परिचालन राजस्व 5.26 प्रतिशत बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2.36 लाख करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि अंडर रिव्यू तिमाही में सूचीबद्ध निवेशों की बिक्री से हुए लाभ के दम पर उसकी अन्य आय 8,924 करोड़ रुपये रही.R

कंपनी के मुख्य व्यवसाय पेट्रोलियम रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल  ने कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और नियोजित बंदी में कम मात्रा की रिफाइनिंग होने के कारण सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।अंबानी ने कहा, “वैश्विक वृहद-आर्थिक परिदृश्य में उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव के बावजूद, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत ईबीआईटीडीए (कर पूर्व आय) एक साल पहले की तुलना में काफी सुधरा है। तिमाही के दौरान ऊर्जा बाजारों में अनिश्चितता का माहौल रहा और कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।

Read also-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर हमला बोला

इस दौरान ‘प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व’ (एआरपीयू) 206.2 रुपये से बढ़कर 208.8 रुपये हो गया।वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का सकल राजस्व सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 41,054 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान जियो ने 20 करोड़ 5जी ग्राहकों और दो करोड़ घरेलू कनेक्शनों का आंकड़ा पार किया है।

अंबानी ने कहा, “जियो एयरफाइबर अब 74 लाख ग्राहकों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा एफडब्ल्यूए (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सेवा प्रदाता है। हमारे डिजिटल सेवा व्यवसाय ने मजबूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन के साथ अपनी बाजार स्थिति को भी मजबूत किया है।” समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के खुदरा व्यवसाय रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) का लाभ 28.3 प्रतिशत बढ़कर 3,271 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसके स्टोर की संख्या 19,340 से बढ़कर 19,592 हो गईReliance Industries

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *