सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने किया योग, कहा योगसन करने से कई बीमरियां दूर रहती हैं

Delhi Cm Yoga : सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने किया योग, | Total btv,

दुनियाभर में 21 जून को योग के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता हैइस मौके पर दुनियाभर के कई देशों में लोग इकट्ठा होकर योग दिवस को मनाने के लिए योग करते नजर आए देशभर में योग दिवस को सफल बनाने के लिए कई प्रकार की तैयारियां की गई थी योग दिवस के मौके पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी योगासन किए।

अरविंद केजरीवाल ने yogaday पर सभी देश वासियों को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर शुभकामनाएं दी। साथ ही लोगों से कहा योगा करने से मन को शांति मिलती है और शरीर तंदुरस्त रहता है। योग अगर जिंदगी का हिस्सा बन जाये तो तन मन में सकून मिलता है। वहीं कई ऐसी बीमारियां हैं जिनका उपचा एलोपैथी मेंहीं होता है और योगसन करने से कई बीमरियां दूर रहती हैं। काम को लेकर टेंशन भी ज्यादा बढ़ जाती है तो सभी को टेंन दूर करने के लिए लगभग आधा घंटा रोजाना योगा करनी चाहिए।

 

Read Also देश में कोविड के 9,923 नए मामले, 17 लोगों की मौत

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा पिछले 2 साल काफी मुश्किल से निकले हैं और उन दिनों कोरोना के मरीजों को योग से काफी फायदा पहुंचा था। दिल्ली सरकार ने कोरोना के दरमियान 4700 योगा की क्लास दी थी। कई मरीजों को इस योग से काफी हद तक लाभ भी मिला था।

सीएम केजरीवाल ने सभी लोगों से कहा यदि आप अपने इलाके में 20 से 25 लोग एकत्रित होकर योगा करना चाहते हैं तो दिल्ली सरकार को मिस कॉल करें। इसके बाद सरकार की ओर से एक योगा टीचर इलाके में भेजा जाएगा और फ्री में रोजाना योगासन करवाए जाएंगे। अभी दिल्ली की 546 जगहों पर दिल्ली सरकार द्वारा योगा करवाया जा रहा है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *