ROORKEE FIRING CASE : उत्तराखंड के रुड़की में पैसों के विवाद में एक शख्स को उसके भाई ने गोली मार दी। आपको बता दें कि पैसे के विवाद को लेकर दोनो भाईयों में तीखी नोकझोंक हो हुई. इस झगड़े के दौरान एक भाई मे अपने ही दूसरे भाई पर गोली चला दी जिससे दूसरे के पैर में चोट लग गई। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई..ROORKEE FIRING CASE
Read also- PM मोदी आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, एनबीडब्ल्यूएल बैठक की करेंगे अध्यक्षता
पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना रात को मिली । हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पैसे के विवाद को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक भाई ने गोली चला दी, जिससे दूसरे के पैर में चोट लग गई। उन्होंने कहा कि ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
Read also- CM हिमंत बिस्वा सरमा: राज्य को बिजनेस समिट में 5.18 लाख करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि लंढौरा थाना क्षेत्र में दो भाईयों के बीच में पैसे के लेन-देन को लेकर आपसी झगड़ा हुआ था, जिसमें एक भाई के गोली चलाने से दूसरे भाई के जांघ में गोली लगी थी और इसमें ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मृत्यु हुई है। इसमें तत्काल पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करके जो उसका भाई है उसकी अरेस्टिंग का हम प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही उसकी अरेस्टिंग कर ली जाएगी।