(प्रदीप कुमार )- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले में करीब 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित किये।पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सरकारी नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद और परिवारवाद का जिक्र कर राजनीतिक विरोधियों पर निशाना भी साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न भर्ती के जरिए सरकारी नौकरी के लिए चयनित 70,000 युवाओं को रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस रोजगार मेला से जुड़े। इस दौरान पीएम मोदी ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक दशक पहले की तुलना में भारत अधिक स्थिर, सुरक्षित और मजबूत देश है।’
READ ALSO –करण देओल की शादी की तैयारियां शुरू, लाइट और फूलों से सजा सनी देओल का बंगला
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना भी साधा।
पीएम मोदी ने भर्ती प्रक्रिया में परिवारवाद की राजनीति और भाई-भतीजावाद की बुराइयों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने ‘नौकरी के लिए नकद घोटाले’ के मुद्दे पर कहा कि किस तरह हर जॉब पोस्टिंग के लिए एक रेस्त्रां में मेन्यू कार्ड के समान एक रेट कार्ड तैयार किया जाता था।पीएम मोदी ने ‘नौकरियों के लिए भूमि घोटाले’ का भी जिक्र किया।पीएम मोदी ने कहा कि अब देश तय करेगा कि युवाओं का भविष्य रेट कार्ड से चलेगा या सेफगार्ड से।पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले जिन भर्ती परीक्षाओं को साल- डेढ़ साल का समय यूं ही लग जाता था और अगर वो कोर्ट कचहरी में चला गया तो दो-दो पांच-पांच साल बिगड़ जाते थे अब सरकार का जोर परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी व्यवस्थित और सरल बनाने का है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये सारी चीजों से बाहर निकलकर अब कुछ ही महीनों में सारा चक्र, सारी प्रक्रियाएं पारदर्शी पद्धति से पूर्ण कर दी जाती है। आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने के लिए तत्पर है। भारत को लेकर ऐसा विश्वास और हमारी अर्थव्यवस्था पर इतना भरोसा पहले कभी नहीं रहा। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ वैश्विक मंदी, कोरोना जैसी भयंकर महामारी दूसरी तरफ युद्ध की वजह से वैश्विक सप्लाई चेन टूटना ऐसी कितनी ही कठिनाइयां दुनिया में दिखाई दे रही थी, इन सबके बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
