नई दिल्ली: 94वां एकेडमी अवॉर्ड का आगाज हो चुका है। 28 मार्च को कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में इसका ग्रैंड सेलिब्रेशन है। भारत में ऑस्कर की ब्रॉडकास्टिंग 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू की जा चुकी है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। इस दौरान King Richard फिल्म के लिए Will Smith को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। विल स्मिथ काफी इमोशनल नजर आए। जब विल अवॉर्ड लेने मंच पर पहुंचे तो वह स्टेज पर अवॉर्ड पकड़ते वक्त रो पड़े। उन्होंने आंसू पोंछते हुए अपनी फिल्म की पूरी टीम को दिल से धन्यवाद कहा।
VIA JAPANESE TELEVISION: The uncensored exchange between Will Smith and Chris Rock pic.twitter.com/j0Z184ZyXa
— Timothy Burke (@bubbaprog) March 28, 2022
वहीं, इस बार भी ऑस्कर में एक बड़ा बवाल देखने को मिला, लेकिन ऑस्कर समारोह के स्टेज पर कुछ ऐसा हो गया, जिसके बारे में शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा। मशहूर एक्टर विल स्मिथ ने शो को होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज पर ही सबके सामने मुक्का जड़ दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर माना जा रहा है कि क्रिस रॉक को विल स्मिथ ने अपनी पत्नी पिंकेट के बारे में मजाक करनी के वजह से मुक्का मारा है। हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह सिर्फ मजाक था या विल स्मिथ को सच में गुस्से में आकर मुक्का जड़ा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
