दिल्ली में पकड़ा गया मकोका मामले में वांछित गैंगस्टर

(अजीत कुमार )- कुख्यात सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी गैंग का फरार बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मकोका मामले में चार साल से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के बाद सेल ने बदमाश को गिरफ्तार कियादिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने कुख्यात सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी गैंग के फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है।आरोपी एमसीओसी अधिनियम के तहत एक मामले में 4 साल से अधिक समय से फरार था।

 स्पेशल सेल पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्पेशल सेल की एसआर टीम ने सलमान त्यागी गिरोह के एक फरार बदमाश रोहित को गिरफ्तार किया है।आरोपी सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी गैंग का अहम सदस्य है और इस गैंग के सदस्य नीरज बवाना गैंग से करीबी तौर पर जुड़े हुए हैं।गिरफ्तार आरोपी रोहित सात आपराधिक मामलों में शामिल था और थाना हरि नगर के एमसीओसी एक्ट के एक मामले में फरार था।

Read also – तृप्ति डिमरी ने मनाया एनिमल की सक्सेस का जश्न, केक काटते हुए वीडियो वायरल

पूछताछ में आरोपी कुख्यात सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी गिरोह का सदस्य बताया और इनका नीरज बवाना गिरोह से भी गहरा नाता है।आरोपी दिल्ली में पुलिस टीमों पर हमला, लूट, रंगदारी और एक्साइज एक्ट आदि के सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इसके कब्जे से .32 बोर की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *