Saif Ali Khan: मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। इस घटना के बाद गुरुवार यानी की आज 16 जनवरी की सुबह मुंबई पुलिस और अपराध शाखा के अधिकारी मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के आवास पर पहुंचे।
Read Also: ED ने शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ये घटना सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार 15 जनवरी की देर रात में घटी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई।
Read Also: Prayagraj Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी
बता दें, घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि चाकू से किए गए हमले में सैफ अली खान घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 54 वर्षीय अभिनेता के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा कि उनके आवास पर ‘चोरी का प्रयास’ किया गया था। वे इस समय अस्पताल में सर्जरी के दौर से गुजर रहे हैं।
