Sandeshkhali: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को टीएमसी नेता शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल सीआईडी (CID) की हिरासत में रखे जाने और ईडी (Ed) को नहीं सौंपे जाने पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि अगर उसकी गिरफ्तारी ईडी(Ed) के विषय पर की गई है तो पश्चिम बंगाल पुलिस(West Bengal Police) उनको ईडी को क्यों नहीं सौंप रही है।
शाहजहां शेख को 56 दिनों के बाद…
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता सरकार ने उन्हें सुरक्षित रखा है। अब उन्हें फिर से पश्चिम बंगाल पुलिस की सुरक्षित हिरासत में रखा गया है, ताकि सीबीआई(CBI) या ईडी उन्हें गिरफ्तार न कर सकें। उन्होंने ये भी कहा कि शाहजहां शेख को 56 दिनों के बाद अचानक गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ बलात्कार या बलात्कार के प्रयास का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Read also-Modi Cabinet: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मिली मोदी कैबिनेट की मंजूरी
सुधांशु त्रिवेदी, नेता, बीजेपी:
मित्रों लगभग अब तक 56 दिन तक गायब रहने के बाद अचानक शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हो गई। अब ये सोचने वाली बात है कि जैसे ही कोर्ट ने ईडी (Ed) के मामले में गिरफ्तारी का प्रिवेंशन हटाया गया। पहली बात, संदेशखाली के विषय पर महिलाओं के अत्याचार की कोई भी धारा बलात्कार या बलात्कार के लिए प्रेरित करने की कोई भी धारा नहीं लगाई गई है। दूसरी बात ये भी बहुत साफ हो गया कि जो पश्चिम बंगाल(West Bengal) सरकार स्टैंड ले रही थी।कि गिरफ्तारी पर रोक है। उसका संदेशखाली(Sandeshkhalil) के गुनाहों से कोई लेना देना नहीं था। तीसरी बात उन्होंने जो ईडी(Ed) के विषय के ऊपर गिरफ्तारी की रोक हटने के बाद गिरफ्तार किया तो मैंं बहुत साफ पूछना चाहता हूं कि यदि आपने ईडी के विषय पर गिरफ्तार किया है तो पश्चिम बंगाल सरकार उन्हें ईडी को क्यों नहीं सौंप दे रही है।
सुधांशु त्रिवेदी ने TMC पर कहीे ये बात..
मतलब बहुत साफ है कि अभी तक इस बात को पूरे संदेह के साथ कहा जा सकता है बल्कि पुख्ता संदेह के साथ कहा जा सकता है कि शाहजहां शेख महफूज ठिकाने पर ममता सरकार की रहमत पर कही पर महफूज था, और अब उसे दुबारा हिफाजत देने के लिए ताकि वो ईडी और सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार ना किया जा सके। वो पश्चिम बंगाल पुलिस की मेहमान नवाजी में चला गया है।”
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
