Sawan 2024: भगवान शिव को प्रिय सावन का महीना 22 जुलाई यानी आज से शुरू( Sawan 2024) होने वाला है. यह पवित्र महीना 19 अगस्त को समाप्त होगा. इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ेंगे और इसका शुभारंभ भी सोमवार से हो रहा है. कहते हैं कि सावन के सोमवार व्रत रखना बहुत शुभ और फलदायी होता है. अविवाहित कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी और विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखती हैं.ऐसा भी कहा जाता है कि सावन के सोमवार का व्रत करने से पारिवारिक जीवन में खुशहाली आती है और संतान सुख की भी प्राप्ति होती है.
Read also- भारत-बांग्लादेश व्यापार छात्रों के विरोध प्रदर्शन की वजह से ठप, सैकड़ों ट्रक बॉर्डर पर फंसे
सावन के सोमवार कैसे करें महादेव की पूजा?- सावन के हर सोमवार को उपवास रखें. शिवलिंग पर प्रातःकाल में जल और बेल पत्र अर्पित करें. जल चढ़ाने के लिए ताम्बे से के बर्तन का प्रयोग बिल्कुल न करें. भगवान को फल, फूल, मिठाई, धूप और कर्पूर अर्पित करें. नित्य प्रातः शिव पंचाक्षर स्तोत्र या शिव मंत्र जाप करें. इसके बाद ही जलपान या फलाहार करें. अगर आप रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं तो सावन का महीना इसके लिए सबसे उपयुक्त है.
Read also- केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सभी दलों से मांगा सहयोग
पूजा का शुभ मुहूर्त- अमृत – सुबह 5 बजकर 37 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 20 मिनट तक, शुभ – सुबह 9 बजकर 2 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक,शाम का मुहूर्त- शाम 5 बजकर 35 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 35 मिनट तक
सावन में शिव पूजन के लाभ- सावन में भगवान शिव की पूजा अविवाहित लोगों के लिए विशेष फलदायी मानी जाती है. जिन लोगों की कुंडली में आयु भाव कमजोर होता है, उन्हें भी आयु रक्षा का वरदान मिल सकता है. सावन में शनि की पूजा सबसे ज्यादा फलदायी होती है. इस महीने कुंडली के तमाम दोषों को शांत किया जा सकता है. जैसे- ग्रहण दोष, राहु दोष, गुरु चांडाल दोष आदि. पूरे साल में सर्प पूजा भी सिर्फ इसी महीने में हो सकती है.