Supreme Court: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर SC ने दिखाई सख्ती, कहा जल्द उपाय करो

SC on Forest Fire in Uttarakhand: SC showed strictness, said to take immediate measures to extinguish forest fire, Uttarakhand forest fire, causalities Uttarakhand forest fire, Supreme Court on Uttarakhand forest fire, #uttarakhand, #forest, #fire, #SupremeCourt, #delhi #rain, #ArtificialRain, #Crime-youtube-facebook-twitter-google-amazon

SC on Forest Fire in Uttarakhand: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार 8 मई को कहा कि ‘क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) या ‘इंद्रदेव पर निर्भरता’ उत्तराखंड के जंगलों में आग की बढ़ती घटनाओं का सही समाधान नहीं है। अधिकारियों को इससे निपटने के लिए एहतियाती उपाय करने होंगे।

Read Also: 2019 में कांग्रेस को आंध्र प्रदेश में दो फीसदी वोट मिले थे, इस बार सीटों की संख्या डबल डिजिट में होगी – वाईएस शर्मिला

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जंगल की भीषण आग पर काबू पाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा कि आग की घटनाओं के कारण राज्य का केवल 0.1 प्रतिशत वन्यजीव क्षेत्र प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार ने जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ को बताया कि पिछले साल नवंबर से राज्य में जंगल में आग लगने की 398 घटनाएं हुई हैं और इनमें पांच लोगों की मौत हुई है।


उत्तराखंड के उपमहाधिवक्ता जतिंदर कुमार सेठी ने पीठ को बताया कि सभी घटनाएं ‘मानव-निर्मित’ थीं। उन्होंने कहा कि जंगल की आग के मामले में 388 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं और उनमें 60 लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने कहा, लोग कहते हैं कि उत्तराखंड का 40 फीसदी हिस्सा आग से जल रहा है, जबकि इस पहाड़ी राज्य में वन्यजीव क्षेत्र का केवल 0.1 फीसदी हिस्सा ही आग की चपेट में है और ये सभी मानव-निर्मित थे। नवम्बर से लेकर आज तक जंगल में आग की 398 घटनाएं हुई हैं, सभी मानव-निर्मित थी।

उपमहाधिवक्ता ने पीठ के समक्ष अंतरिम स्थिति रिपोर्ट भी रखी, जिसमें जंगल की आग से निपटने के लिए अधिकारियों की तरफ से उठाये गये कदमों का ब्योरा भी दिया गया था। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग’ (कृत्रिम बारिश) या इंद्र देवता पर निर्भर रहना इस मुद्दे का समाधान नहीं है और उनका (याचिकाकर्ता का) कहना सही है कि आपको (राज्य को) निवारक उपाय करने होंगे।

Read Also: IPL 2024: प्ले-ऑफ मुकाबलों में जगह न बना पाने से टीम दुखी – कोच ब्रैड हैडिन

सेठी ने कहा कि आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के कई हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया गया है। इस पर पीठ ने पूछा, आग के कारण मरने वालों की संख्या क्या है? उन्होंने जवाब दिया कि जंगल की आग के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। पीठ ने यह भी जानना चाहा कि ऐसी घटनाओं में कितने जानवर मारे गये हैं? इस बारे में सेठी ने कहा कि वे इसकी जानकारी लेकर कोर्ट को अवगत कराएंगे।

मामले में पक्षकार बनने के लिए अर्जी दायर करने वाले एक वकील ने पीठ से कहा कि राज्य सरकार एक “बेहद गुलाबी तस्वीर” पेश कर रही है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि जंगल की आग से निपटने में शामिल पूरी मशीनरी चुनाव-संबंधी काम में व्यस्त है। उन्होंने कहा, स्थिति दयनीय है। जो लोग आग बुझाने जाते हैं उनके पास उचित उपकरण तक नहीं हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *