अयोध्या में 10 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और दूसरे हाई-टेक उपकरणों से होगी निगरानी

Ram Mandir News:  उत्तर प्रदेश पुलिस ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। शहर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। अयोध्या में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक अयोध्या की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। 112 पुलिस सर्विलांस वैन, पैदल गश्त और सीसीटीवी कवरेज की जाएगी। साथ ही उद्घाटन समारोह में आने वालों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।अधिकारियों के मुताबिक 17-18 जनवरी तक अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही डायवर्जन पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी।

राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, स्वामी विवेकानंद को किया याद

प्रशांत कुमार, डीजीपी, उत्तर प्रदेश: अयोध्या का जो कार्यक्रम है वो पूरे देश और विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और उसके लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। अयोध्या आने-जाने वाले रूट को सुरक्षित किया जा रहा है। उसे अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहे है। नियमित अंतरालों के बाद से वहां पुलिस की मौजूदगी, चाहे वो 112 की गाड़ियां हों, व्यक्तिगत रूप से फुट पेट्रोलिंग तथा जो हमारे ऑपरेशन त्रिनेत्र चल रही है उसको लेकर भी सीसीटीवी कवरेज कराई जा रही है। कार्यक्रम के दिन तथा उसके बाद आने वाले सभी दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए जो भी बेहतर से बेहतर व्यवस्था हो सकती है वो मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए डीजीपी के निर्देश पर तथा शासन के निर्देश पर केवल अयोध्या जनपद में 10 हजार से ऊपर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अयोध्या नगरी में जो भी तकनीकी उपकरण लगाए जा रहे हैं वो काफी मॉर्डन हैं और ऐसी सुविधाओं से लैस होंगे जिससे पुलिस के कार्यों में मदद मिले।”

“ड्रोन नदी की सुरक्षा सभी चीजें सुनिश्चित कराई जाएंगी।वहां तथा आस-पास के जनपदों में रहने वाले सभी लोगों से ये लगातार समन्वय बनाकर ये प्रयास किया जा रहा है कि अयोध्या के इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जाए।”17 या 18 तारीख से भारी वाहनों को अयोध्या नगरी से डायवर्ट किया जाएगा इसके लिए व्यापक ट्रैफिक एडवाइजरी लखनऊ के कमिश्नर, कानपुर के कमिश्नर तथा एडीजी लखनऊ के द्वारा समय-समय पर जारी किए जाएंगे।”अतिरिक्त पुलिस बल जीआरपी को उपलब्ध कराया गया है। रेलवे स्टेशनों पर, बस स्टेशनों पर, सभी पर अधिक के अधिक बेहतर पुलिस व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।”

(SOURCE PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *